Connect with us

Brahmakumaris Navsari

Navsari(GJ) – Brahma Baba’s 143rd Anniversary- “Run for Peace” Marathon –

Published

on

नवसारी सेवाकेंद्र द्वारा प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 143वीं जन्म जयंती के निमित्त “विश्व आध्यात्मिक उत्थान दिवस” के अंतर्गत रन फॉर पीस मैराथन के आयोजन ता.15/12/19 को सुबह 6 बजे किया गया |

जोकि लुन्सिकुई स्थित ब्रह्मकुमारिज केंद्र से शुरू होकर ईटालवा पुरानी आर.टी.ओ. ऑफिस होकर वापिस सेवाकेंद्र तक 6 कि.मी. तक रखी गयी|

कार्यक्रम में मुख्य मेहमान नवसारी के जिला विकास अधिकारी श्री राजदेव सिंह गोहिल पधारे | साथ –साथ माहिती खाता ऑफिसर श्री दिनेश पटेलCyclopedia health centre से श्री आशीष पटेल, श्री सत्येन्द्र दीक्षित जी(रनर तथा हैप्पी फिट फैमिली-हैदराबाद के ब्रांड एम्बेसडर), श्री नवनीत ओंजलकर (प्रेसिडेंट – मास्टर अथेलेटिक असोसिएशन), श्री बोमी जागीरदार (साइकलिस्ट-कश्मीर से कन्याकुमारी तक 17 दिन में साईकिल यात्रा कर रिकॉर्ड बनाने वाले, टाटा बॉयज स्कूल के प्रिंसिपल), श्री रवि शास्त्री (स्पोर्ट्स मैन) तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे|

लगभग 350 (359) लोगों ने इस दौड़ में उमंग-उत्साह से भाग लिया |

ब्र. कु. गीता दीदी ने इस कार्यक्रम का उदेश्य बताते हुए कहा की – संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा जोकि सन 1936 में निराकार परमात्मा शिव का साकार माध्यम बने तथा परमात्मा द्वारा प्रदत शिक्षाओं का साकार स्वरुप बन हम सबके समक्ष उदाहरण मूर्त बने | ऐसे पिताश्री जिनके माध्यम से स्वयं परमपिता मनुष्य को सहज ज्ञान और सहज राजयोग सिखाकर नई सतयुगी दुनिया की स्थापना करा रहे हैं उनकी जयंती के निमित इस दौड़ में नारी सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता, सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दों को ध्यान में रखकर, जनजागृति के लिए स्लोगनो के साथ ब्रह्मा वत्सो ने सन्देश देने की सेवा भी की|

D.D.O. श्री राजदेव सिंह गोहिल ने कहा कि – ब्रह्मा बाबा की जन्म जयंती के निमित्त जो शांति दौड़ का आयोजन सराहनीय है| सरकार का भी फिट इंडिया प्रोजेक्ट चल रहा है |उन्होंने कहा कि- स्वास्थय के लिए 3 बातों का ध्यान रखना जरुरी है १. आहार २.व्यायाम ३. विचार | अत: शरीरिक स्वास्थय के लिए आहार और व्यायाम तथा मानसिक स्वास्थय के लिए सकरात्मक विचार व दृष्टीकोण बनाये रखने की सर्व से अपील करते हुए, अपनी शुभेच्छा व्यक्त करते हुए, हरी झंडी द्वारा दौड़ का शुभारम्भ कराया|

कार्यक्रम के अंत में सब दौड़ पूरी करने वालो को सर्टिफिकेट तथा मैडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया|

और सेवाकेंद्र के हॉल में 7 दिवसीय मैडिटेशन कोर्स का आयोजन किया गया|

-: फोटो डिटेल :-

फोटो न. 1  श्री राजदेव सिंह गोहिल (डी.डी.ओ.)  को शाल ओढाकर सम्मान करते हुए बी.के. राजयोगिनी गीता दीदी जी |

फोटो न. 2   श्री बोमी जागीरदार (प्रिंसिपल – टाटा बॉयज  स्कूल) को  ईश्वरीय सौगात देते हुए  बी.के. राजयोगिनी गीता दीदी जी |

फोटो न. 3  श्री दिनेश पटेल (माहिती खाता अधिकारी) को शाल ओढाकर सम्मान करते हुए बी.के. राजयोगिनी गीता दीदी जी |

फोटो न. 4   बी.के. राजयोगिनी गीता दीदी जी प्रवचन करते हुए | मंचस्थ  श्री राजदेव सिंह गोहिल (डी.डी.ओ.) ,   श्री बोमी जागीरदार (प्रिंसिपल – टाटा बॉयज  स्कूल), श्री आशीष पटेल (प्रेसिडेंट – साइकलोपीडिया हेल्थ सेंटर),  श्री दिनेश पटेल (माहिती खाता-अधिकारी), श्री रवि शास्त्री (रनर), श्री सत्येन्द्र दीक्षित जी (रनर तथा हैप्पी फिट फैमिली-हैदराबाद के ब्रांड एम्बेसडर)

फोटो न. 5  श्री राजदेव सिंह गोहिल (डी.डी.ओ.)  शांति दौड़ के प्रतिभागियों के लिए अपनी शुभेच्छा व्यक्त करते हुए| मंचस्थ  बी.के. राजयोगिनी गीता दीदी जी,   श्री बोमी जागीरदार (प्रिंसिपल – टाटा बॉयज  स्कूल), श्री आशीष पटेल (प्रेसिडेंट – साइकलोपीडिया हेल्थ सेंटर),  श्री दिनेश पटेल (माहिती खाता-अधिकारी), श्री रवि शास्त्री (रनर), श्री सत्येन्द्र दीक्षित जी (रनर तथा हैप्पी फिट फैमिली-हैदराबाद के ब्रांड एम्बेसडर)|

फोटो न. 6  श्री राजदेव सिंह गोहिल (डी.डी.ओ.)  शांति दौड़ का हरी झंडी  शुभारंभ करते हुए| साथ में  बी.के. राजयोगिनी गीता दीदी जी,   श्री बोमी जागीरदार (प्रिंसिपल – टाटा बॉयज  स्कूल), श्री आशीष पटेल (प्रेसिडेंट – साइकलोपीडिया हेल्थ सेंटर),  श्री दिनेश पटेल (माहिती खाता-अधिकारी), श्री रवि शास्त्री (रनर), श्री सत्येन्द्र दीक्षित जी (रनर तथा हैप्पी फिट फैमिली-हैदराबाद के ब्रांड एम्बेसडर)|

Brahmakumaris Navsari

Navsari (GJ)- झांकी तथा सेल्फ डिफेंस अवेयरनेस सेमिनार – Jhanki & Self Defence Awareness Seminar

Published

on

By

*विषय:- नि:शुल्क स्व-रक्षण जागरूकता सेमिनार तथा चैतन्य मा अम्बा की झांकी *
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मरोली शाखा (नवसारी) द्वारा “स्वरक्षण जागरूकता सेमिनार” का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेनिंग कराने के लिए बुद्धिस्ट कुंग-फू फेडरेशन ऑफ इंडिया  संस्थान के नेशनल प्रेसिडेंट श्री भारत बिश्नोई तथा कुमारी किरण बहन को विशेष आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ महानुभावों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। साथ साथ मां अंबा जी की बहुत सुंदर चैतन्य झांकी भी सजाई गई थी। जिसका मुख्य अतिथि श्रीमती  मनीषा बेन पटेल (तालुका पंचायत सभ्य -BJP) ने अनावरण करके सर्व समक्ष झांकी को खुला किया।  सभी ने मां अंबा के चैतन्य स्वरूप के दर्शनों के साथ-साथ मंगल आरती का भी लाभ लिया।
तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी मुकेश बहन ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा की वर्तमान कलयुगी समय में छोटी छोटी बच्चियां, बहने, माताएं कहां भी सुरक्षित नहीं है । टी. वी. तथा अखबारों में अनेक दुष्कर्म, छेड़खानी आदि की शर्मनाक घटनाएं हम रोज सुनते- देखते हैं। अतः सभी बहनों को मन और तन दोनों प्रकार से सशक्त बनने की आवश्यकता है । मन से सशक्त बनने के लिए हम अपनी दिनचर्या में मेडिटेशन को जरूर शामिल करें, जो ब्रह्माकुमारीज के हरेक सेन्टर पर निशुल्क सिखाया जाता है। जिससे अंदर का डर, संकोच तथा नकारात्मकता निकलकर मनोबल बढ़ता है तथा हमारा पवित्रता का तेज (Aura) क्लीन होता जाता है । जिस कारण किसी को भी हम पर अटैक करने की हिम्मत नहीं पड़ती । दूसरा अपने को सदा शिव-शक्ति समझे कि मैं चैतन्य आत्मा हूं, परमात्मा शिव और उनकी शक्तियां हर पल मेरे साथ होने के कारण मैं सदैव सुरक्षित हूं।
उसके बाद 1 घंटे की ट्रेनिंग भ्राता श्री भारत बिश्नोई तथा किरण बहन ने सभी को डेमोंसट्रेशन के साथ बहुत ही मनोरंजक ढंग से कराई। सिखाया कि – बहने किस प्रकार आवश्यकता पड़ने पर अपने सैंडल, स्कार्फ, गाड़ी की चाबी, बॉलपेन, हेयरपिन आदि छोटी-छोटी वस्तुओं का प्रयोग शस्त्र के रूप में करके अपना बचाव स्वयं कर सकती हैं।

Continue Reading

Brahmakumaris Navsari

BK Gita Ben (Navsari, Gujarat) sharing her experience.

Published

on

By


BK Gita Ben (Navsari, Gujarat) sharing her experience.

Continue Reading

Brahmakumaris Navsari

(Navratri Mahotsav) हर रोज दर्शन कीजिये अलग-अलग देवियों के और जानिए उनके बारे में सत्य रहस्य

Published

on

By



 

Continue Reading

Brahma Kumaris Navsari