Connect with us

Brahmakumaris Navsari

विषय:- “हर श्वांस में उमंग उत्साह – तो होगी सदा सुरक्षा”

Published

on

क्लास का यू-ट्यूब लिंक –

https://youtu.be/WJdDt8GY2UE

*Open Invitation for all BKs* by Brahma Kumaris, Navsari.

*Youtube Live* Inspirational Class *in Hindi* 

*TOPIC*: “Har Shwaans Mein Umang Utsaah, to hogi sada Suraksha” 

“हर श्वांस में उमंग उत्साह, तो होगी सदा सुरक्षा”

*SPEAKER*:  Rajyogini BK Dr. Sunita Didi, PhD, Sr. Rajyoga Teacher, Shantivan, BKHQ, Abu Road.

Om shanti

बी.के. भाई – बहनों की स्व उन्नति के लिए ऑनलाइन विशेष क्लास का आयोजन

आयोजक:- राजयोगिनी बी.के. गीता बहन जी, नवसारी सेवाकेंद्र

वक्ता :- राजयोगिनी डॉ.बी.के. सुनीता दीदी (शांतिवन-आबू)

विषय:- हर श्वांस में उमंग उत्साह – तो होगी सदा सुरक्षा

इस कोरोना काल में जबकि सेवाकेंद्रो द्वारा प्रत्यक्ष सेवायें नहीं हो पा रही हैं, सेवाओं का रूप बदल गया है, कहीं पर आना जाना लगभग बंद समान ही है| ऐसे में जबकि दुनिया में लोगो में डिप्रेशन बढ़ता जा रहा है तो सर्व ब्राह्मण परिवार के भाई-बहनों में उमंग-उत्साह बना रहे और प्रति पल बढ़ता जाये इस उद्देश्य को लेकर विशेष क्लास का आयोजन नवसारी सेवाकेंद्र द्वारा ऑनलाइन किया गया|

सर्व प्रथम राजयोगिनी बी.के. गीता दीदी ने डॉ.बी.के. सुनीता बहन का शब्दों और पुष्पगुच्छ के द्वारा स्वागत किया| सर्व ऑनलाइन जुड़े भाई-बहनों का भी स्वागत करते हुए सभी को डॉ.बी.के. सुनीता बहन से परिचित कराया|

राजयोगिनी डॉ. बी.के. सुनीता दीदी:-

बी.के. सुनीता दीदी ने कहा कि ब्राह्मण जीवन का श्वांस ही उमंग उत्साह है | जैसे अभी कोरोना नाम की महामारी फैली हुए है जिसमे ओक्सीजन लेवल कम हो जाता है जोकि जीवन के लिए खतरा बन जाता है, उसी प्रकार से हमें भी अपने इस ब्राह्मण जीवन में उमंग उत्साह कम अर्थात् ओक्सीजन लेवल घट तो नहीं रहा है? नहीं तो ये श्रेष्ठतम जीवन में हम आगे चल नहीं पाएंगे|

उन्होंने कहा कि दुनिया में तो अलग-अलग उत्सव मनाकर उत्साह में रहने का प्रयास करते लेकिन अभी तो इस कोरोना बीमारी के कारण वो अल्पकाल का उत्साह भी लोगो के जीवन से छिन सा गया है इसलिए आजकल डिप्रेशन के केस बढ़ते जा रहे हैं|

उन्होंने विषय को न्याय देते हुए, स्वयं उत्साहपूर्वक सभी को उमंग उत्साह में रहने के टिप्स बताये:-

*सबसे पहले तो हमें ईश्वरीय महावाक्य अर्थात् बाबा की मुरली हर रोज़ प्यार और एकाग्रता से पढनी या सुननी है जिसमे रोज़-रोज़  भगवान हमें ऊँचे-ऊँचे स्वमान देते हैं – जैसे तुम सतयुग के विश्व महाराजन बनते हो, 21 जन्म तो क्या द्वापरयुग से भक्त और पुजारी भी आपके यादगारों से अपने में उमंग-उत्साह और शक्ति, ख़ुशी भरते हैं इसलिए आपको सदा खुशी में रहना है|

*भगवान हमें इतने ऊँचे स्वमान देते और हम इधर-उधर की बातें सुनकर, दूसरों की सुनकर-देखकर मायूस हो तो सोचो भगवन को कैसा लगेगा? बस हमें भगवान का ही सुनना है और अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ते जाना है|

कभी भी –किसी भी बात में नेगेटिविटी को अपने मन-बुद्धि को टच भी नही करने दो| शिव बाबा कहते कि-जैसे दूसरों को पोजिटिविटी का कोर्स करते ऐसे स्वयं को भी स्वयं ही कराओ| उमंग-उत्साह का एफिडेविट कर दो तो वो वाइब्रेशन स्वत: ही दूसरों को भी मिलते रहेंगे|

*कोई भी परिस्थिति आती है तो व्हाई –व्हाई के बजाय वाह-वाह करना है क्यूकि हर परिस्थिति हमें कुछ सिखाने आती है, निर्माण बनती है| कहाँ हमें ज्ञान का अभिमान न आ जाये | हर समस्या का समाधान मुरली से मिलता है अत: बार-बार मुरली पढ़ते रहें|

*ओक्सिजन लेवल (उमंग-उत्साह) ठीक रहे| यदि प्रेशर ज्यादा हो गया तो अभिमान आ जायेगा और कम हो गया तो हीन-भावना आ जाएगी| इसलिए परिस्थिति आती है जिससे लेवल मेन्टेन रहे| इसलिए परिस्थिति को थैंक्स दें|

*किसी की कमजोरी की बातें हमें सुननी या देखनी नहीं है क्योंकि इससे कब हम स्वयं उन कमजोरियों का स्वरूप बन जायेंगे हमें पता भी नहीं चलेगा | और अगर वर्णन करते तो वो भी जैसे उस आत्मा को श्राप देना हुआ|

* अपने लक्ष्य को सदा ध्यान में रखना है की हम नर से नारायण बनने आये हैं नारद नहीं इसलिए श्वांस (उमंग-उत्साह) लेते भी रहे और छोड़ते (देतें, फैलाते) भी रहें|

*पुरुषार्थ में, सेवा में, जीवन में हमेशा ही कुछ न कुछ नया करते रहे| नवीनता से उदासीनता समाप्त हो जायेगी और उमंग-उत्साह बना रहेगा |

*ख़ुशी हमारे अन्दर है, हमारी आत्मा का गुण है इसलिए ज्यादा से ज्यादा आत्मिक स्थिति में रहने का अभ्यास करें और मन से मधुबन की सैर करते रहे तो उमंग-उत्साह बना रहेगा|

अंत में कई भाई बहनों ने अपने मन की दुविधा को राजयोगिनी डॉ. बी.के. सुनीता दीदी के सामने प्रश्नों के रूप में रखकर समाधान प्राप्त किये|

सर्व ने बहुत ही उमंग-उत्साह से अपने-अपने पुरुषार्थ में नवीनता के नए-नए दृढ़ संकल्प भी लाइव चैट में लिखकर व्यक्त किये|

राजयोगिनी बी.के. गीता दीदी ने सर्व की और से बी.के. सुनीता बहन का आभार व्यक्त किया तथा अपने जीवन के अनुभव भी सुनाये|

There is no gallery selected or the gallery was deleted.

Brahmakumaris Navsari

Navsari (GJ)- झांकी तथा सेल्फ डिफेंस अवेयरनेस सेमिनार – Jhanki & Self Defence Awareness Seminar

Published

on

By

*विषय:- नि:शुल्क स्व-रक्षण जागरूकता सेमिनार तथा चैतन्य मा अम्बा की झांकी *
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मरोली शाखा (नवसारी) द्वारा “स्वरक्षण जागरूकता सेमिनार” का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेनिंग कराने के लिए बुद्धिस्ट कुंग-फू फेडरेशन ऑफ इंडिया  संस्थान के नेशनल प्रेसिडेंट श्री भारत बिश्नोई तथा कुमारी किरण बहन को विशेष आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ महानुभावों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। साथ साथ मां अंबा जी की बहुत सुंदर चैतन्य झांकी भी सजाई गई थी। जिसका मुख्य अतिथि श्रीमती  मनीषा बेन पटेल (तालुका पंचायत सभ्य -BJP) ने अनावरण करके सर्व समक्ष झांकी को खुला किया।  सभी ने मां अंबा के चैतन्य स्वरूप के दर्शनों के साथ-साथ मंगल आरती का भी लाभ लिया।
तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी मुकेश बहन ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा की वर्तमान कलयुगी समय में छोटी छोटी बच्चियां, बहने, माताएं कहां भी सुरक्षित नहीं है । टी. वी. तथा अखबारों में अनेक दुष्कर्म, छेड़खानी आदि की शर्मनाक घटनाएं हम रोज सुनते- देखते हैं। अतः सभी बहनों को मन और तन दोनों प्रकार से सशक्त बनने की आवश्यकता है । मन से सशक्त बनने के लिए हम अपनी दिनचर्या में मेडिटेशन को जरूर शामिल करें, जो ब्रह्माकुमारीज के हरेक सेन्टर पर निशुल्क सिखाया जाता है। जिससे अंदर का डर, संकोच तथा नकारात्मकता निकलकर मनोबल बढ़ता है तथा हमारा पवित्रता का तेज (Aura) क्लीन होता जाता है । जिस कारण किसी को भी हम पर अटैक करने की हिम्मत नहीं पड़ती । दूसरा अपने को सदा शिव-शक्ति समझे कि मैं चैतन्य आत्मा हूं, परमात्मा शिव और उनकी शक्तियां हर पल मेरे साथ होने के कारण मैं सदैव सुरक्षित हूं।
उसके बाद 1 घंटे की ट्रेनिंग भ्राता श्री भारत बिश्नोई तथा किरण बहन ने सभी को डेमोंसट्रेशन के साथ बहुत ही मनोरंजक ढंग से कराई। सिखाया कि – बहने किस प्रकार आवश्यकता पड़ने पर अपने सैंडल, स्कार्फ, गाड़ी की चाबी, बॉलपेन, हेयरपिन आदि छोटी-छोटी वस्तुओं का प्रयोग शस्त्र के रूप में करके अपना बचाव स्वयं कर सकती हैं।

Continue Reading

Brahmakumaris Navsari

BK Gita Ben (Navsari, Gujarat) sharing her experience.

Published

on

By


BK Gita Ben (Navsari, Gujarat) sharing her experience.

Continue Reading

Brahmakumaris Navsari

(Navratri Mahotsav) हर रोज दर्शन कीजिये अलग-अलग देवियों के और जानिए उनके बारे में सत्य रहस्य

Published

on

By



 

Continue Reading

Brahma Kumaris Navsari