Connect with us

Brahmakumaris Navsari

On Teachers Day:- “TEACHERS HARBINGERS OF CHANGE”

Published

on

5th Sep. 2020_”Internation Teachers Day”

 

नवसारी के प्रख्यात “अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन” तथा “एस.एस. अग्रवाल ग्रुप्स ऑफ़ कॉलेज” में ट्रस्टी भ्राता मुकेश अग्रवाल एवं प्रिंसिपल श्रीमती वैशाली पारेख (कोआर्डिनेटर) के द्वारा विशेष INTERNATIONAL TEACHERS DAY के उपलक्ष में शिक्षकों के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया| जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.बी.के. सुनीता बहन (मा. आबू) को निमंत्रण दिया गया तथा राजयोगिनी बी.के. गीता दीदी (नवसारी सेवाकेंद्र संचालिका) द्वारा सभी शिक्षकों के लिए आशीर्वचन रखे गए|

यह वेबिनर ज़ूम द्वारा तथा यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारित किया गया| जिसमे कार्यक्रम के अंत में सवाल-जवाब के सेशन में कईयों ने सवाल भी पूछे|

डॉ.बी.के. सुनीता बहन (मा. आबू) ने कहा कि – माता पिता बच्चे को जन्म देते है और टीचर उनको सिखाते है कि कैसे उनको स्टैंड होना है, उनका स्टेटस कैसे बने|

* एडिस लेटिन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है – बाहर निकलना| इसलिए एजुकेशन देने वाला अर्थात् विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं, योग्यताओं, विशेषताओं को बाहर निकलने (जागृत करने) वाला|

* उन्होंने कहा – वर्तमान परिवेश में बच्चों को परा और अपरा दोनों प्रकार की नॉलेज की जरुरत है इसलिए शिक्षक पहले इसका स्वरुप बने| कहा भी जाता है- Knowledge share-Knowledge square अर्थात् यह दायरा बढ़ता जायेगा|

* बच्चों को, फ्यूचर जनरेशन को यह भी सिखाया जाये कि – किसी भी प्रकार की समस्या आये तो वे कैसे उसका सामना करें? इसके लिए स्वयं को राजयोग मैडिटेशन से सशक्त बनाया जाये|

* टीचर प्रतिज्ञा करें अपने से – सिर्फ इम्प्रेस नहीं करें अपने करिश्मा स्टाइल से बल्कि इम्प्रेस और इन्स्पायेर  करें अपने टाचिंग्स के साथ साथ अपने करेक्टर से, अपने प्योर और पॉजिटिव वाइब्रेशन से

* टीचर अपने अंदर के जेनुअन पर्सन को जेनुअन वाइब्रेशन देना है | सिर्फ बहार की पर्सनालिटी नहीं बल्कि आंतरिक पर्सनालिटी को जागृत करें |

* टीचर्स ये ध्यान में रखकर टीच करें कि हमें सिर्फ इनफार्मेशन नही देना है बल्कि ट्रांसफॉर्मेशन करना है| अपने कमजोरियों को ख़त्म करना है, अपनी स्ट्रेंथ को बढ़ाना है| अगर खुद के लिए हमने किया होगा तो हम अपने विद्यार्थियों से भी करवा पाएंगे|

* इसके लिए चेक करें हमारा स्वयं के साथ इनर टॉक कैसा है? अगर नेगेटिव होगा तो हमारे से वह नकारात्मक वाइब्रेशन ही आटोमेटिक फैलेंगे और हमारा सेल्फ-एस्टीम डाउन हो जायेगा| अत: हमारा स्वयं से सकरात्मक इनर टॉक हो ये ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरुरी है|

टीचर्स बच्चों धैर्यतापुर्वक को सुने, उन्हें समझने की कोशिश करें फिर प्यार से उनकी समस्या का समाधान दे बजाय अधिक अपेक्षा रखे और अपनी बात थोपने के|

टीचर्स स्टूडेंट्स की स्ट्रेंथ का चिंतन करें क्योंकि हमारा ये सकरात्मक चिंतन चमत्कारिक परिणाम दिलाने वाला है| words के energy level से पहले  thoughts  के energy vibration पहुँच जाते हैं| अत: अपने विचार और दृष्टिकोण पॉजिटिव रखें|

उन्होंने कहा कि टीचर्स सकरात्मक के साथ हैप्पी मूड में हमेशा रहे, हैप्पीनेस हमारे अंदर है, जब इस ATTITUDE से आगे बढ़ेंगे तो वही ख़ुशी के वाइब्रेशन REDIATE  होंगे हमारे से|

अंत में बी.के. सुनीता बहन ने सभी को मास मेडिटेशन भी कराया|

इसके बाद  राजयोगिनी बी.के. गीता दीदी ने  सभी को आशीर्वचन के रूप में कहा कि- मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में शिक्षा और शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान है| मूल्यनिष्ठ शिक्षा समाज को पतन से बचाने वाली है| शिक्षक को गुरु का स्थान दिया गया है, इसलिए माता पिता से भी ज्यादा ऊँचा स्तर शिक्षक आँका गया है|

शिक्षक का न केवल व्यावसायिक दृष्टिकोण बल्कि श्रेष्ठ समाज के लिए कर्णधार बच्चों के अंदर गुण और सुसंस्कारिता का निर्माण करने में भी बहुत बड़ा योगदान है | क्योंकि किताबों में पदाई जाने वाली बातों से ज्यादा पढ़ाने वाले के व्यव्हार का प्रभाव पड़ता है|

भारत अपनी प्राचीन शिक्षा पद्धति के कारण ही विश्व गुरु कहलाया| परन्तु आज पाश्चात्य संस्कृति का प्राचीन संस्कृति पर दुष्प्रभाव आ गया है| इसे हटाने के लिए सबकी नज़र सिर्फ शिक्षक पर ही है|समाज के लिए मूल्य विहीनता एक बहुत बड़ी चुनौती है इस समस्या को दूर करने के लिए नैतिक शिक्षा के द्वारा आदर्श युवाओं का निर्माण कर सकता है | हमारी संस्कृति में “आचार्य देवो भव” कहा गया है| अपने आचरण से जो विद्यार्थियों को श्रेष्टता की और ले जाये वही श्रेष्ट शिक्षक है|

अंत में प्रिंसिपल श्रीमती वैशाली पारेख ने सबका आभार व्यक्त किया|

300 लोगों ने इस ऑनलाइन वेबिनार में लाभ लिया|

Brahmakumaris Navsari

Navsari (GJ)- झांकी तथा सेल्फ डिफेंस अवेयरनेस सेमिनार – Jhanki & Self Defence Awareness Seminar

Published

on

By

*विषय:- नि:शुल्क स्व-रक्षण जागरूकता सेमिनार तथा चैतन्य मा अम्बा की झांकी *
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मरोली शाखा (नवसारी) द्वारा “स्वरक्षण जागरूकता सेमिनार” का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेनिंग कराने के लिए बुद्धिस्ट कुंग-फू फेडरेशन ऑफ इंडिया  संस्थान के नेशनल प्रेसिडेंट श्री भारत बिश्नोई तथा कुमारी किरण बहन को विशेष आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ महानुभावों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। साथ साथ मां अंबा जी की बहुत सुंदर चैतन्य झांकी भी सजाई गई थी। जिसका मुख्य अतिथि श्रीमती  मनीषा बेन पटेल (तालुका पंचायत सभ्य -BJP) ने अनावरण करके सर्व समक्ष झांकी को खुला किया।  सभी ने मां अंबा के चैतन्य स्वरूप के दर्शनों के साथ-साथ मंगल आरती का भी लाभ लिया।
तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी मुकेश बहन ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा की वर्तमान कलयुगी समय में छोटी छोटी बच्चियां, बहने, माताएं कहां भी सुरक्षित नहीं है । टी. वी. तथा अखबारों में अनेक दुष्कर्म, छेड़खानी आदि की शर्मनाक घटनाएं हम रोज सुनते- देखते हैं। अतः सभी बहनों को मन और तन दोनों प्रकार से सशक्त बनने की आवश्यकता है । मन से सशक्त बनने के लिए हम अपनी दिनचर्या में मेडिटेशन को जरूर शामिल करें, जो ब्रह्माकुमारीज के हरेक सेन्टर पर निशुल्क सिखाया जाता है। जिससे अंदर का डर, संकोच तथा नकारात्मकता निकलकर मनोबल बढ़ता है तथा हमारा पवित्रता का तेज (Aura) क्लीन होता जाता है । जिस कारण किसी को भी हम पर अटैक करने की हिम्मत नहीं पड़ती । दूसरा अपने को सदा शिव-शक्ति समझे कि मैं चैतन्य आत्मा हूं, परमात्मा शिव और उनकी शक्तियां हर पल मेरे साथ होने के कारण मैं सदैव सुरक्षित हूं।
उसके बाद 1 घंटे की ट्रेनिंग भ्राता श्री भारत बिश्नोई तथा किरण बहन ने सभी को डेमोंसट्रेशन के साथ बहुत ही मनोरंजक ढंग से कराई। सिखाया कि – बहने किस प्रकार आवश्यकता पड़ने पर अपने सैंडल, स्कार्फ, गाड़ी की चाबी, बॉलपेन, हेयरपिन आदि छोटी-छोटी वस्तुओं का प्रयोग शस्त्र के रूप में करके अपना बचाव स्वयं कर सकती हैं।

Continue Reading

Brahmakumaris Navsari

BK Gita Ben (Navsari, Gujarat) sharing her experience.

Published

on

By


BK Gita Ben (Navsari, Gujarat) sharing her experience.

Continue Reading

Brahmakumaris Navsari

(Navratri Mahotsav) हर रोज दर्शन कीजिये अलग-अलग देवियों के और जानिए उनके बारे में सत्य रहस्य

Published

on

By



 

Continue Reading

Brahma Kumaris Navsari